तीसरे चरण का ट्रायल जल्द, भारत बायोटेक 2021 की दूसरी तिमाही में पेश करेगी वैक्सीन
दवा बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक कोरोना के लिए अपनी वैक्सीन (टीके) को अगले साल दूसरी तिमाही में पेश करने की योजना बना रही है।
![]() भारत बायोटेक 2021 की दूसरी तिमाही में पेश करेगी वैक्सीन |
भारतीय नियामकों से अपेक्षित मंजूरी मिल जाने की स्थिति में कंपनी की यह योजना है।
भारत बायोटेक के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी फिलहाल देश के विभिन्न स्थानों पर तीसरे चरण के परीक्षण पर ध्यान दे रही है। कंपनी ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के सहयोग से संभावित टीके कोवैक्सीन को विकसित किया गया है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक साई प्रसाद ने कहा, ‘यदि हम परीक्षण के अपने अंतिम चरण में मजबूत प्रायोगिक साक्ष्य और डेटा, प्रभावकारिता तथा सुरक्षा डेटा स्थापित करने के बाद सभी अनुमोदन प्राप्त करते हैं, तो हम 2021 की दूसरी तिमाही में इसे पेश करने का लक्ष्य रखते हैं।’
एएमयू में 14 से होगा वैक्सीन का ट्रायल
अलीगढ़ (आईएएनएस)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) मेडिकल कालेज में कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए 1,000 स्वयंसेवकों को आमंत्रित किया गया है। ये ट्रायल 14 नवम्बर से शुरू होकर जनवरी के अंत तक जारी रहेंगे। एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि जेएनएमसी में बड़े पैमाने पर आयोजित हो रहे क्लीनिकल ट्रायल का उद्देश्य हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक के नेतृत्व वाले कोविड-19 वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभाव का मूल्यांकन करना है।
30 फीसद कम मामले आए अक्टूबर में
नई दिल्ली (एसएनबी)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 81.84 लाख हो गई है। कोरोना से होने वाली मौत की संख्या में सितम्बर के मुकाबले अक्टूबर में लगभग 30 फीसद की कमी देखी गई। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 74.91 लाख पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में संक्रमण के 46,963 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 470 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81,84,082 हो गई और मृतकों की संख्या 1,22,111 पर पहुंच गई। अक्टूबर के पहले सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
| Tweet![]() |