सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बने प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
अभिनेता दंपति सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बुधवार को अपनी पहली संतान के जन्म की खुशखबरी दी।
![]() |
सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक संयुक्त पोस्ट के माध्यम से यह खबर साझा करते हुए दोनों ने बताया कि अब वे एक बेटी के माता-पिता बन चुके है।
उन्होंने अपने-अपने ‘इंस्टाग्राम पेज’ पर पोस्ट किया, "हमारे दिल भर आए हैं और हमारी दुनिया सदा के लिए बदल चुकी है’’ मल्होत्रा (40) और आडवाणी (33) ने फरवरी 2023 में राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी।
दोनों ने पहली बार फिल्म ‘शेरशाह’ (2021) में साथ में काम किया था।
आडवाणी ने हाल में राम चरण की ‘गेम चेंजर’ में अभिनय किया था। वह अब यश अभिनीत ‘टॉक्सिक’ और ऋतिक रोशन तथा जूनियर एनटीआर के साथ ‘वॉर 2’ में भी नज़र आएंगी।
मल्होत्रा की अगली फिल्म जान्हवी कपूर के साथ ‘परम सुंदरी’ है। वह ‘विवन: फ़ोर्स ऑफ़ द फ़ॉरेस्ट" में भी अभिनय करते दिखाई देंगे।
| Tweet![]() |