अगस्त में चीन की कारखाना गतिविधियों में गिरावट

Last Updated 31 Aug 2025 11:40:56 AM IST

अमेरिका के साथ व्यापार युद्धविराम को 90 दिन के लिए और बढ़ाने के बावजूद अगस्त में चीन की कारखाना गतिविधियों में लगातार पांचवें महीने गिरावट आई।


अगस्त में चीन की कारखाना गतिविधियों में गिरावट

रविवार को जारी एक आधिकारिक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र में चीन का क्रय प्रबंधक सूचकांक जुलाई के 49.3 से बढ़कर अगस्त में 49.4 हो गया। इससे पता चलता है कि गिरावट जारी है, लेकिन यह पिछले महीने की तुलना में धीमी हुई है।

इस दौरान विनिर्माण, नए ऑर्डर और कच्चे माल की सूची को मापने वाले सूचकांकों में बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर संपत्ति बाजार और रोजगार को मापने वाले सूचकांक में मामूली गिरावट देखी गई।

यह सर्वेक्षण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आयात शुल्क में भारी बढ़ोतरी को 90 दिनों के लिए रोकने के कुछ सप्ताह बाद आया है। 

अमेरिकी शुल्क का दबाव अभी भी बना हुआ है, और इससे चीन की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ रहा है।

चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी झाओ किंघे ने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में क्रय प्रबंधक सूचकांक, गैर-विनिर्माण पीएमआई और समग्र पीएमआई, सभी में अगस्त में वृद्धि हुई। इससे देश की समग्र आर्थिक भावना में सुधार का संकेत मिलता है। 

एपी
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment