भारत में सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान, आईएमडी ने बाढ़, भूस्खलन की चेतावनी दी

Last Updated 31 Aug 2025 07:33:45 PM IST

भारत में सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। इस मानसून मौसम में पहले ही देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से आपदाएं आ चुकी हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को यह जानकारी दी।


आईएमडी का अनुमान है कि सितंबर 2025 के लिए मासिक औसत वर्षा 167.9 मिलीमीटर के दीर्घकालिक औसत के 109 प्रतिशत से अधिक होगी।

पूर्वानुमान के अनुसार, अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक वर्षा होगी। हालांकि, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों, साथ ही सुदूर दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों और उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम वर्षा होने का अनुमान है।

एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने चेतावनी दी कि भारी वर्षा से सितंबर में उत्तराखंड में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ सकती है और दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में सामान्य जनजीवन बाधित हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तराखंड में कई नदियां निकलती हैं। इसलिए, भारी बारिश का मतलब है कि कई नदियां उफान पर होंगी और इसका असर निचले इलाकों के शहरों और कस्बों पर पड़ेगा। इसलिए, हमें इसे ध्यान में रखना चाहिए।’’    

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में महानदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में भी भारी बारिश का अनुमान है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment