बंगाल में राजनीतिक हत्याएं न्यू नॉर्मल हो गई हैं: संबित पात्रा

Last Updated 05 Oct 2020 02:40:56 PM IST

पश्चिम बंगाल में हो रही राजनीतिक हत्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी मुखर है। राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा।


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (फाइल फोटो)

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 4 अक्टूबर को जिस प्रकार 24 नॉर्थ परगना में भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या हुई है वो अपने आप में बहुत ही निंदनीय और चिंता का विषय है।

संबित पात्रा ने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हत्याएं एक न्यू नॉर्मल हो गई हैं। बंगाल में विगत 2 महीनों में बहुत हत्याएं हुई हैं। बंगाल में लगभग रोज एक कार्यकर्ता की हत्या की जा रही है।

उन्होंने कहा, "मैं ममता जी से पूछना चाहता हूं क्या यही बंगाल का लोकतंत्र है?"

संबित पात्रा ने बिहार में आरजेडी के बागी नेता की हत्या को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "बिहार में जिस प्रकार की आरजेडी की राजनीति हम देख रहे हैं, उसे लेकर आरजेडी को जवाब देना होगा।"

बिहार के जाने माने दलित युवा नेता शक्ति कुमार मलिक की हत्या कर दी गई।

वो पहले आरजेडी के एससी मोर्चा के महासचिव थे, कुछ दिन पहले ही उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। वो निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे।

पत्नी ने आरोप लगाया कि आरजेडी के बड़े नेता पैसे मांग रहे थे, जिसे दलित नेता शक्ति ने इनकार कर दिया था।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment