पीएम मोदी बोले- हम दिल्ली के दफ्तर में बैठकर नहीं, ग्राउंड रिपोर्ट लेकर करते हैं फैसले

Last Updated 27 Jun 2020 12:52:09 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के हर फैसले के पीछे ग्राउंड रिपोर्ट की भूमिका बताई है। उन्होंने कहा है, हम दिल्ली के आरामदायक सरकारी दफ्तरों में बैठकर नहीं बल्कि ग्राउंड से मिले फीडबैक के बाद फैसले लेते हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

इसी भावना के कारण आज हर भारतीय का बैंक खाता खुल सका है। मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन के 90वें जन्मदिन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, भारत सरकार धर्म, लिंग, जाति, पंथ या भाषा के बीच भेदभाव नहीं करती है। हम 130 करोड़ भारतवासियों को मजबूत बनाने की इच्छा से निर्देशित हैं और हमारा मार्गदर्शक प्रकाश भारत का संविधान है।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई की चर्चा करते हुए कहा कि अब तक देश में इस लड़ाई ने अच्छे परिणाम दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को और अधिक सावधान रहने पर भी बल दिया।

उन्होंने कहा, "क्या हम सावधानियों को कम कर सकते हैं? बिल्कुल नहीं। हमें अब और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, दो गज की दूरी, भीड़ भरे स्थानों से बचने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज 8 करोड़ से अधिक परिवारों के पास धुएं से मुक्त रसोई है। डेढ़ करोड़ से अधिक घर बनाकर बेघरों को दिए गए हैं। भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना के तौर पर आयुष्मान भारत है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment