कोयंबटूर के पास चोटिल हाथी की मौत

Last Updated 22 Jun 2020 09:10:19 PM IST

मुंह में चोट से जूझ रहे एक हाथी ने कोयंबटूर जिले के पास अनैकट्टी में सोमवार को दम तोड़ दिया। उसपर इलाज का असर नहीं हो रहा था।


कोयंबटूर के पास चोटिल हाथी की मौत

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें शनिवार को सूचना मिली कि एक कमजोर हाथी एक खेत में खड़ा है और वह कुछ खा नहीं पा रहा है।

वहां पहुंचे अधिकारियों ने फल के अंदर दवा भरकर उसे खिलाया। हाथी को तरल पदार्थ भी दिए गए।

हाथी रविवार को चलकर जंगल में पहुंच गया, लेकिन बाद में फिर खेत में लौट आया और लेट गया। सोमवार को उसने अंतिम सांस ली।

हाथी के मुंह में चोट कैसे लगी, इस बारे में जानकारी नहीं है। कहीं इसने वन्य जीवों को मारने के लिए खेतों में रखे गए देसी बम तो नहीं खा लिए थे।

केरल में हाल ही में एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक से भरा फल खिला दिया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर पूरे देश में लोगों ने आक्रोश जताया था।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment