सीडब्ल्यूसी चीन और नेपाल के साथ गतिरोध पर 23 जून को चर्चा करेगी

Last Updated 16 Jun 2020 08:53:17 PM IST

कांग्रेस कार्यकारिणी की 23 जून को बैठक होगी, जिसमें चीन और नेपाल के साथ गतिरोध के मुद्दे पर चर्चा होगी।


कांग्रेस कार्यकारिणी की 23 जून को बैठक

लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में तीन भारतीय जवानों के शहीद होने और नेपाल द्वारा एक नया नक्शा प्रकाशित करने के एक प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद (भारतीय क्षेत्र को अपने क्षेत्र के तौर पर दर्शाने के लिए) यह बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है।

पार्टी के सूत्रों ने कहा कि एलएसी में हुई घटना पार्टी के लिए अस्वीकार्य है और नेपाल के साथ संबंध का यह सबसे खराब दौर है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने झड़प में भारतीय जवानों के शहीद होने पर कहा, "चौंका देने वाला, अविश्वसनीय और अस्वीकार्य। क्या रक्षामंत्री पुष्टि करेंगे?"

भारत और चीन इस गतिरोध का कूटनीतिक समाधान निकालने में लगे हुए हैं। लेकिन नेपाल पर, कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने नेपाल द्वारा प्रतिनिधि सभा में एक नया नक्शा लाने का प्रस्ताव पर और भारत-नेपाल संबंधों को लेकर चीजें स्पष्ट नहीं करने पर सरकार की आलोचना की है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment