राहुल गांधी ने लद्दाख में भारतीय सैनिकों की शहादत पर शोक जताया

Last Updated 16 Jun 2020 09:23:26 PM IST

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक संघर्ष में शहीद हुए तीन भारतीय सैनिकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।


पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "कोई भी शब्द उस भावना को व्यक्त नहीं कर सकता जो मैं उन सेना के अधिकारी और जवानों के लिए महसूस कर रहा हूं, जिन्होंने देश के लिए शहादत दी है। उनके सभी प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना है। हम इस मुश्किल समय में आपके साथ खड़े हैं।"

कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना के तीन जवानों के शहीद होने के बाद जारी बयान में कहा कि मोदी सरकार 'मूकदर्शक' बनी रही है।

बयान में कहा गया, "मोदी सरकार को याद रखना चाहिए कि हमारे संसदीय लोकतंत्र में गोपनीयता या चुप्पी अस्वीकार्य है। कांग्रेस का मानना है कि पूरा देश राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता की हर कीमत पर हिफाजत के लिए एकजुट है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment