गुरुग्राम के सिविल सर्जन का हुआ तबादला

Last Updated 11 Jun 2020 10:15:21 AM IST

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के तेजी से प्रसार पर आलोचना के बाद गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. जसवंत सिंह पुनिया को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव अरोड़ा ने कहा कि पुनिया को नूंह में जिला सिविल सर्जन के रूप में स्थानांतरित किया गया है। वहीं उनकी जगह नूंह के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव को नियुक्त किया गया है।

हालांकि, अधिकारी ने कहा कि यह दो शीर्ष अधिकारियों का एक नियमित स्थानांतरण है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पुनिया को कोविड-19 के प्रसार में खराब प्रदर्शन के कारण स्थानांतरित किया गया है।

शहर में बुधवार को 217 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। अब यह संख्या 2,546 तक पहुंच गई है, जबकि पिछले तीन दिनों में हुई 9 मौतों से यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।

आईएएनएस
गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment