कर्नाटक में एलकेजी से पांचवी तक ऑनलाइन क्लास पर रोक
Last Updated 11 Jun 2020 09:23:59 AM IST
कर्नाटक में पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर रोक लगा दी गई।
![]() (प्रतीकात्मक तस्वीर) |
राज्य के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "हमने राज्य में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर रोक लगा दी है। हमने यह फैसला निमहांस के निदेशक की रिपोर्ट में की गई सिफारिश को ध्यान में रखते हुए लिया है। ऑनलाइन क्लासें सिर्फ छह साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए चलेंगी।"
रिपोर्ट के अनुसार, कुछ अभिभावकों ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग से शिकायत की थी कि कुछ निजी स्कूल प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं।
| Tweet![]() |