संघ का अगला लक्ष्य ‘वन नेशन वन पीपुल’

Last Updated 09 Mar 2020 02:07:51 AM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अगला लक्ष्य ‘वन नेशन वन पीपुल’ यानी ‘एक राष्ट्र एक जन’ का है।


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

संघ का मानना है कि देश के हर एक नागरिक की पहचान पंथ और जाति से बढ़कर एक भारतीय की होनी चाहिए।
संघ सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने में 70 साल लग गए। संघ ने 370 लगते ही सोच लिया था कि यह गलत हो गया है। उस वक्त तो जनसंघ भी नहीं था। जब जनसंघ बना तो उसकी ताकत भी नहीं थी। संघ ने तय कर लिया था कि इस गलती को सुधारने के लिए काम किया जाएगा। केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तो अनुच्छेद 370 हटा दिया गया। समान नागरिक संहिता भी संघ के एजेंडे में थी जिस पर सरकार ने काफी काम कर लिया है। संभावना है कि आने वाले समय में समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी।
संघ ने अब अपना नया लक्ष्य तय किया है । यह लक्ष्य समस्त भारत वासियों को एक पहचान दिलाने का है । संघ मानता है कि इस देश में रहने वाला कोई भी नागरिक किसी धर्म या जाति से बढ़कर एक भारतीय है। यदि उसकी पहचान एक भारतीय के रूप में होगी तो कभी भी धर्म, पंथ या जाति के नाम पर विद्वेष  नहीं होगा। अपनी मुहिम को बढ़ाने के लिए संघ ने विभिन्न पंत और जातियों -समुदायों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि हम मुस्लिम समुदाय के बीच में जाकर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा मानना है कि इस देश का 90 प्रतिशत मुस्लिम भारत का ही है।  इसलिए उसे समझाना आसान है। ईसाईयों से भी संपर्क साधा जा रहा है। 

संघ पदाधिकारी के अनुसार यह काम मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं है और संघ जल्दी में भी नहीं हैं। इसमें समय लगेगा लेकिन एक राष्ट्र को मजबूत करने के लिए यह आवश्यक है। उनका कहना है कि हमारी निजी पहचान तो है ही। कोई वकील है, कोई डॉक्टर, इंजीनियर, कलाकार, पत्रकार या कुछ और, तो फिर यह जरूरी नहीं कि उसकी पहचान किसी धर्म या जाति से हो। हम चाहते हैं कि हर भारतीय की पहचान एक भारतीय और उसके पेशे से हो।

नई दिल्ली
रोशन/सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment