ISKP से जुड़ा श्रीनगर का दंपति गिरफ्तार, CAA विरोधी प्रदर्शन में आतंकी हमले की थी साजिश

Last Updated 09 Mar 2020 02:14:10 AM IST

सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन को भड़का कर आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में आईएसआईएस से जुड़े एक दंपति को ओखला इलाके से गिरफ्तार किया गया है।


ISKP से जुड़ा श्रीनगर का दंपति गिरफ्तार, CAA विरोधी प्रदर्शन में आतंकी हमले की थी साजिश

इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) से जुड़े दंपति की पहचान जहानजेब सामी और हीना बशीर बेग के रूप में हुई है। दोनों श्रीनगर के रहने वाले हैं। सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ कर रही हैं।

रविवार को स्पेशल सेल ने दंपति को हिरासत में लिया। इनका  संबंध आतंकी संगठन आईएसआईएस खुरासान मॉड्यूल से बताया जाता है।

सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां सीएए के खिलाफ शाहीन बाग तथा अन्य इलाकों में चल रहे धरना-प्रदर्शन में कुछ लोगों की संदिग्ध भूमिका की जांच कर रही थीं।

इसी दौरान उन्हें पता चला कि ओखला इलाके में रहने वाला एक दंपति सीएए  विरोधी प्रदर्शनकारियों को लगातार भड़का रहा है। इस सूचना पर स्पेशल सेल की टीम ने छानबीन शुरू की और रविवार को एक दंपति को हिरासत में ले लिया। प्रारभिक पूछताछ में इनके आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंधों का खुलासा हुआ है।

पुलिस उनसे यह जानने की कोशिश कर रही कि वह किसके इशारे पर यह काम कर रहे थे और इसके लिए उन्हें किस तरह की मदद मिल रही थी। उनका मकसद क्या था और कौन-कौन लोग उनके साथ थे। जांच में पता चला कि दंपति अफगानिस्तान में बैठे आईएसकेपी के बड़े आकाओं के संपर्क में था। पुलिस ने इनसे कई प्रकार की भड़काऊ व संवेदनशील साम्रगी भी बरामद की है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment