आतंकियों के लिए ISI का नया कोड : भाईजान, वेडिंग हाल पर डालो नजर

Last Updated 09 Mar 2020 02:19:15 AM IST

बार-बार भारतीय सुरक्षा एजेंसी के हाथों मात खाने के बाद भी पाक खुफिया एजेंसी बाज नहीं आ रही है। उसने अब अपने गुर्गों से नए कोड में बात करना शुरू कर दिया है।


आतंकियों के लिए ISI का नया कोड : भाईजान, वेडिंग हाल पर डालो नजर

वह अब भाईजान, वेडिंग हाल, मिर्च जैसे कोड का प्रयोग कर रही है। पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई ने नेपाल, बांग्लादेश के अलावा कुछ समुद्री रास्ते से भी आतंकी हमले की साजिश रची है।

इसमें आईएसआई ने लश्कर और जैश के आतंकियों का चयन किया है। आईएसआई ने नेपाल और बांग्लादेश स्थित पाक दूतावास को इसके लिए अपना मुख्यालय बनाया है। आतंकी दक्षिण भारत के राज्यों सहित कुछ दूतावास को टारगेट बनाने की फिराक में हैं। यह जानकारी खुफिया विभाग ने सरकार के साथ-साथ देश के सीमावर्ती इलाकों के सुरक्षा तंत्रों को भी दी है।

सूत्रों के अनुसार खुफिया विभाग द्वारा जो जानकारी इकट्ठा की गई है, वह बेहद संवेदनशील है। खुफिया सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अपने आतंकी संगठनों से मिलकर नए ढंग से हमले की तैयारी कर रही है। इसका टारगेट दक्षिण भारत के संवेदनशील प्रतिष्ठान, कुछ दूतावास और उत्तर प्रदेश के कुछ शहर होंगे। खुफिया सूत्रों के अनुसार आईएसआई, खासतौर से अफगानी और तालिबानी लड़ाकूओं को इस हमले के लिए तैयार कर रही है।

आईएसआई इन आतंकियों को बांग्लादेश, गुजरात और श्रीलंका के समुद्री रास्ते से भारत में प्रवेश कराएगी। आईएसआई इस पूरे षड्यंत्र को अंजाम देने के लिए बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और मालदीव के मोबाइल नंबरों का प्रयोग कर रही है।

खुफिया विभाग ने इंटरसेप्ट में जो कोड पकड़े हैं, वे हैं भाईजान, नवासा, वेडिंग हॉल, कुक्स और मिर्च आइटम। इन कोड को डी-कोड करने के बाद खुफिया विभाग ने पाया कि आतंकियों से संपर्क करने के लिए भाईजान और नवासे का प्रयोग किया जा रहा है। खुफिया विभाग ने फोन इंटरसेप्टर में यह भी पाया कि आईएसआई ने जिन आतंकियों को भेजा है, उनसे बातचीत के दौरान ‘जमीन’ कोड का प्रयोग किया जा रहा है।

मतलब आतंकी ठीक हो न। विस्फोटक सामग्री के लिए ‘मिर्च मसाला आइटम’। खुफिया सूत्रों के अनुसार भारत स्थित कुछ दूतावास के लिए वेडिंग हाल का प्रयोग किया जा रहा है। पाकिस्तान सरकार बेशक कुछ कहे, मगर आईएसआई अब उन सारे ताकतवर देशों को अपना दुश्मन मान रही है, जिसने अनुच्छेद 370 के मामले में भारत का साथ दिया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल स्थित पाकिस्तानी दूतावास इस पूरे षड्यंत्र पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

नई दिल्ली
कुणाल/सहारा न्यूज ब्य़ूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment