अमित शाह की अफवाहों के प्रसार से बचने की अपील

Last Updated 26 Feb 2020 05:08:59 AM IST

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं, जिससे पुलिस का समय बर्बाद होता है।


गृह मंत्री अमित शाह (file photo)

उन्होंने जनता और मीडिया से जिम्मेदारी से काम करने तथा अफवाहों के प्रसार से बचने की अपील की। उन्होंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त से पुलिस नियेत्रण कक्षों में वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात करने को कहा, जिससे अफवाहों को जल्द से जल्द दूर किया जा सके।

शाह ने स्थानीय शांति समितियों को फिर से सक्रिय करने की जरूरत बताई और कहा कि इन समितियों में धार्मिक, जाने-माने स्थानीय लोगों सहित समाज के सभी तबकों के प्रतिनिधि होने चाहिए। उन्होंने राजनीतिक दलों से कहा कि वे अपने स्थानीय प्रतिनिधियों से संवेदनशील क्षेत्रों में बैठकें करने को कहें।

शाह ने वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील थानों का जल्द से जल्द दौरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने राजनीतिक दलों से भड़काऊ भाषणों और बयानों से बचने का आग्रह किया। शाह ने सभी दलों की भागीदारी की प्रशंसा की और उनसे संयम बरतने तथा समाधान खोजने के लिए पार्टी लाइन से ऊपर उठकर काम करने व राजनीतिक दलों के कैडरों को स्थिति नियेत्रण में होने का आश्वासन देने को कहा। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले घृणा भाषणों के जवाब में पुलिस चेतावनी जारी करती रही है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment