रवि शंकर प्रसाद करेंगे शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बात

Last Updated 01 Feb 2020 10:31:01 AM IST

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों, खासकर कालिंदी कुंज-शाहीन बाग के बीच धरना दे रहीं महिला प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार है।


केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद(फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि यह संरचनात्मक रूप में होनी चाहिए। कानून मंत्री ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, "सरकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार है, यह बातचीत संरचनात्मक रूप में होनी चाहिए। नरेंद्र मोदी की सरकार उनसे संवाद करने तथा सीएए के खिलाफ उनके सभी संदेह दूर करने के लिए तैयार है।"


शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन चल रहा है, जहां मुख्य रूप से महिलाएं 15 दिसंबर से डेरा डाले हुए हैं।

 

 

 

 

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment