अब आम जन सुविधाएं मुहैया कराएंगे डाकघर
आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। लोगों को अपने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, सीवर, बिजली व पानी के बिलों का भुगतान, पैन कार्ड, पेंशन से संबधित मामले, रेल व हवाई टिकटों की बुकिंग, फास्ट टैग की खरीद,मोबाइल व डीटीएच रीचार्ज के लिए अलग-अलग भटकना नहीं पड़ेगा।
![]() अब आम जन सुविधाएं मुहैया कराएंगे डाकघर |
आगामी एक अप्रैल से ये सारी सुविधाएं डाकघरों में एक ही स्थान पर मुहैया करायी जाएंगी। यहां जीएसटी व टीडीएस की सुविधा भी मिलेगी।
आधार कार्ड व पासपोर्ट बनाने की सेवा उपलब्ध कराने के बाद अब डाक विभाग ने तय किया है कि लोगों की रोजमर्रा की आवश्यकताओं वाली जरूरी सभी सेवाओं को डाकघरों में उपलब्ध कराया जाए। मतलब साफ है कि देश के डाकघर अब कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) की तरह काम करेंगे। केंद्र सरकार सीएससी पोर्टल के द्वारा देश भर के डाकघरों से आम आदमी से जुड़ी सेवाओं को उपलब्ध कराने की तैयारी में है।
शुरुआत में ये सेवाएं प्रधान डाकघरों में उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके बाद अन्य डाकघरों में लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। राजधानी दिल्ली के संसद मार्ग स्थित प्रधान डाकघर नोडल कार्यालय के रूप में कार्य करेगा। इन सेवाओं के लिए कामन सर्विस सेंटर स्पेशल परपज व्हीकल नाम का उपक्रम बनाया गया है। यह डाक विभाग के साथ मिलकर काम करेगा। इतना ही नहीं रोजगार बढ़ाने के उपायों के तहत यहां न केवल रोजगार के अवसरों की जानकारी भी लोगों को मिल सकेगी बल्कि यहां रोजगार संबंधी आवेदन पत्र भी जमा कराए जा सकेंगे। इसके अलावा आनलाइन एडमीशन और स्कालशिप के लिए भी आवेदन किया जा सकेगा।
| Tweet![]() |