शरजील ने कबूला : भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहता है शरजील

Last Updated 31 Jan 2020 07:02:28 AM IST

देशद्रोह के आरोप में फंसा शरजील इमाम भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहता है। उसे न तो संविधान में भरोसा है और न ही सरकार में।


शरजील ने कबूला : भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहता है शरजील

सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त बात कही है। पुलिस ने दावा किया कि शरजील ने यह भी स्वीकार किया है कि सीएए के खिलाफ विरोध प्रदशर्नों में भड़काऊ भाषण देने के उसके जितने भी वीडियो वायरल हुए हैं वे सभी असली हैं और उसके साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है। सूत्रों ने बताया कि शरजील ने 16 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्वसटिी (एएमयू) में करीब एक घंटे तक भड़काऊ भाषण दिया था। 

इस बारे में पूछे जाने पर शरजील ने कहा कि अलीगढ़ में भाषण देने के दौरान उसने जोश में असम को देश से अलग करने का बयान दिया था और उसका मकसद शेष देश से असम का संपर्क काटना था  न की देश से अलग करने का। पुलिस का कहना है कि शरजील धर्म के प्रति कट्टर हैं और हर सवाल के जवाब में  देश विरोधी बातें करता है। क्राइम ब्रांच को शक है कि शरजील इस्लामिक यूथ फेडरेशन और पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़ा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और उसने इन आरोपो को नकारा है। इस बीच उससे स्पेशल सेल ने भी पूछताछ की।

आरोपी शरजील ने बताया कि उसने सोच समझकर सारे भाषण दिए। इसका उसे कोई मलाल नहीं है । उससे जामिया में हुई ¨हसा व शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर भी सवाल किए गए। उसने बताया कि 25 जनवरी को पटना के फुलवारी शरीफ में सीएए-एनआरसी के विरोध में शाहीनबाग की तरह चल रहे धरने में भाषण देने के दौरान ही उसे पता चला कि उसके खिलाफ एफआईआर हो गया है। इसके बाद वह भूमिगत हो गया। फुलवारी शरीफ में ही मोबाइल बंद कर वह गांव काको पहुंच गया था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment