कांग्रेस नेता शिवकुमार 10 दिनों की ईडी हिरासत में

Last Updated 04 Sep 2019 08:50:18 PM IST

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार को 10 दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।




कांग्रेस नेता शिवकुमार 10 दिनों की ईडी हिरासत में

डी.के. शिवकुमार को 13 सितंबर को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। ईडी ने शिवकुमार को धनशोधन के आरोपों में मंगलवार को गिरफ्तार किया था।

कर्नाटक के पूर्व मंत्री शिवकुमार को विशेष सीबीआई न्यायाधीश अजय कुमार कुहर की अध्यक्षता वाली एक विशेष एमपी/एमएलए अदालत में पेश किया गया।

वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और एक अन्य वकील दयन कृष्णन शिवकुमार की तरफ से अदालत में उपस्थित हुए जबकि अतिरिक्त महाधिवक्ता के.एम. नटराज और विशेष लोक अभियोजक नीतेश राणा ने ईडी की तरफ से दलील पेश की।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment