मोदी ने शाह को दी बधाई कल देश को करेंगे संबोधित
Last Updated 06 Aug 2019 05:45:19 AM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कश्मीर को लेकर सात अगस्त को देश को संबोधित करेंगे।
![]() प्रधानंत्री नरेनद्र मोदी (फाइल फोटो) |
संकल्पों एवं विधेयकों को पारित किए जाने के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन में मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने शाह की पीठ थपथपाते हुए उन्हें बधाई दी और गृह मंत्री शाह ने हाथ जोड़कर उनका आभार जताया।
बाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्री शाह द्वारा सदन में दिए गए भाषण की सराहना करते हुए उसे ‘व्यापक और सारगर्भित’ बताया।
नरेन्द्र मोदी सात अगस्त को देश को संबोधित करेंगे। वह जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने और बजट सत्र के दौरान पास हुए रिकॉर्ड बिलों की जानकारी देश की जनता के साथ साझा करेंगे। इस बार बजट सत्र 60 दिन का होने वाला है।
| Tweet![]() |