अमित शाह बुधवार से जम्मू-कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर

Last Updated 25 Jun 2019 10:08:06 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार से जम्मू और कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे पहले के कार्यक्रम के अनुसार, शाह 30 जून को एक दिन के लिए कश्मीर घाटी जाने वाले थे।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

सूत्रों ने कहा, "केंद्रीय बजट के संबंध में गृह मंत्री की व्यस्तता के कारण यह दौरा पहले कर दिया गया। इस दौरान गृह मंत्री श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वे इस दौरे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों को भी अलग-अलग संबोधित करेंगे।"

उन्होंने कहा, "वे इस दौरान राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मुलाकात करेंगे और उनके साथ राज्य की वर्तमान सुरक्षा संबंधित स्थिति पर चर्चा करेंगे।"

सूत्रों ने कहा, "इस दौरान अमित शाह श्री अमरनाथ जी तीर्थ स्थल पर भी पूजा करेंगे। देश का गृह मंत्री बनने के बाद यह अमित शाह का पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है।"

शाह इस दौरे पर जम्मू और लद्दाख क्षेत्रों का दौरा नहीं करेंगे।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment