अभिनेता अरुण बख्शी भाजपा में शामिल

Last Updated 11 May 2019 03:08:07 PM IST

जाने माने अभिनेता, पार्श्व गायक और नाटककार अरुण बख्शी शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये।


अभिनेता अरुण बख्शी BJP में शामिल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने नयी दिल्ली में बख्शी को भाजपा की सदस्यता पर्ची सौंपी और अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।

बख्शी ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जैसी शख्सियत देश में देखी ही नहीं गई। वह मोदी के व्यक्तित्व और उनके काम से बहुत प्रभावित हैं। एक ईमानदार और राष्ट्र के लिए समर्पित व्यक्ति के खिलाफ सारे लोग इकट्ठा हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में भी दो तरह के लोग दिख रहे हैं। एक वे जो देश के लिए, भाजपा के लिए और मोदी के लिए सब कुछ करने को तैयार हैं और दूसरे वो जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ हैं, अवॉर्ड वापस करने वाले हैं।

बख्शी ने 100 से अधिक फिल्मों के लिए 298 गीत गाये हैं। वह पंजाबी और भोजपुरी फ़िल्म जगत में बहुत जाना पहचाना नाम है। उन्होंने बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल महाभारत में धृष्टद्युम्न का किरदार निभाया था। भाजपा पंजाब और पूर्वांचल में उनसे प्रचार करायेगी।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment