इथोपिया प्लेन क्रैश: बोइंग 737 मैक्स विमान भारत में भी बैन

Last Updated 13 Mar 2019 10:39:01 AM IST

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत में सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों का परिचालन शाम चार बजे तक रोक दिया जाएगा।


(फाइल फोटो)

यह फैसला कुछ दिन पहले इथोपियन एअरलाइन्स के एक बोइंग 737 मैक्स 8 विमान के अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर किया गया है। इस हादसे में चार भारतीयों समेत 157 लोगों की मौत हो गई थी।      

मंगलवार रात डीजीसीए ने इस फैसले की घोषणा की थी कि भारतीय एअरलाइन कंपनियों द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे इन विमानों का परिचालन रोक दिया जाएगा।     

डीजीसीए के अधिकारी ने कहा, ‘‘हम भारतीय एअरलाइनों द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे सभी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का परिचालन आज शाम चार बजे तक बंद कर देंगे।’’   

स्पाइसजेट के बेड़े में ऐसे 12 विमान हैं। वहीं, जेट एअरवेज के पास पांच विमान हैं जिनका परिचालन पहले ही बंद किया जा चुका है।      

बुधवार को दिए गए एक बयान में स्पाइसजेट ने कहा, ‘‘स्पाइसजेट ने डीजीसीए के निर्णय के बाद बोइंग 737 मैक्स के परिचालन को निलंबित कर दिया है।’’     

एअरलाइन ने कहा, ‘‘हमारे लिए यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और परिचालन की सुरक्षा सबसे महत्त्वपूर्ण है और हम अपने परिचालन को सामान्य करने के लिए नियामक और निर्माता के साथ काम करेंगे।’’     

कंपनी ने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि हम अपने यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होने देंगे।’’     

रविवार को इथोपियन एअरलाइन के विमान के साथ हुआ हादसा पांच महीने के भीतर ऐसा दूसरा हादसा है जिसमें बोइंग 737 मैक्स 8 विमान शामिल था।      

पिछले साल अक्टूबर में लॉयन एअर द्वारा परिचालित एक ऐसा ही विमान इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 180 से अधिक लोग मारे गए थे।     

यूरोपीय संघ और कई अन्य देश पहले से ही अपने-अपने हवाई क्षेत्र में 737 मैक्स 8 विमान के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर चुके हैं।    

50 देशों ने बोइंग 737 विमानों पर लगाई रोक

इथोपिया में रविवार को हुए विमान हादसे के बाद भारत समेत करीब 50 देशों ने बोइंग 737 मैक्स विमानों पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। 

भारत, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, नॉर्वे, पोलैंड, जर्मनी, चीन, ब्रील, वियतनाम, अर्जेंटीना समेत कई देशों ने इथोपिया में हुए हादसे के बाद बोइंग 737 मैक्स विमानों पर रोक लगा दी है।

ऑस्ट्रेलिया की विमानन कंपनी वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को जनता को आश्वासन देते हुए कहा है कि जब तक बोइंग 737 मैक्स विमान के सुरक्षा को लेकर सतुष्टि नहीं होगी तब तक कोई भी नया बोइंग विमान बेड़े में शामिल नहीं होगा।

वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के पास वर्तमान में हालांकि एक भी बोइंग 737 मैक्स विमान नहीं है लेकिन उन्होंने अमेरिकी विनिर्माता संस्था से 30 ऐसे विमानों का ऑर्डर दे रखा है जो नवंबर में सौपें जाने हैं।

इसके अलावा पोलैंड नागरिक उड्डयन कार्यालय ने भी मंगलवार को बोइंग 737 मैक्स के संचालन पर रोक लगा दी है। पोलैंड के राष्ट्रीय वाहक के प्रवक्ता ने कल इस हवाई जहाज द्वारा संचालित सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है और बोइंग 737 मैक्स के उपयोग किये जाने वाले मार्गों पर फिलहाल अन्य हवाई जहाजों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इथोपिया विमान हादसे में पोलैंड के दो नागरिकों की भी मौत हो गयी थी।

नॉर्वे की विमानन कंपनी नार्वेजियन एयर शटल ने भी यूरोपीय विमानन प्राधिकरण द्वारा परामर्श के बाद अपने सभी 18 बोइंग 737 मैक्स विमानों के संचालन पर रोक लगा दी है। साथ ही, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी (जीसीएए) ने मंगलवार को देश के बोइंग 737 मैक्स-8 जेट विमानों के परिचालन पर तत्काल रोक लगा दी थी।

गौरतलब है कि इथोपियन एयरलाइंस का एक विमान इथोपिया से 45 किलोमीटर दूर बिशोफ्तू के पास रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के सदस्यों समेत विमान में सवार सभी 157 लोग मारे गये। बोइंग 737-800 मैक्स विमान ने रविवार सुबह इथोपिया के आदिस अबाबा स्थित बोले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से केन्या के नैरोबी के लिए उड़ान भरी थी।

पिछले पांच महीनों में इथोपिया में यह दूसरा बड़ा हादसा है, इससे पहले लायन एयर द्वारा संचालित एक बोइंग 737 मैक्स विमान 8 इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 189 लोगों की मौत हो गयी थी। बढ़ते हादसों के बाद दुनिया के कई विमानन  प्राधिकारों के जांचकर्ता इस विमान के स्वचालित सिस्टम में किसी प्रकार की खराबी की  जांच कर रहे हैं।

भाषा/वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment