राजस्थान सरकार के खिलाफ कांग्रेस की रैली में डोटासरा ने कहा, जनता का गुस्सा इतना ज्यादा कभी नहीं था
कांग्रेस की राजस्थान इकाई के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को कहा कि सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा पहले कभी इतना ज्यादा नहीं था।
![]() |
राजस्थान के कोटा में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ मार्च निकाला।
नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपना पहला चुनाव झूठे वादों के दम पर, दूसरा बालाकोट हवाई हमलों में सेना के पराक्रम का इस्तेमाल करके और तीसरा ‘‘वोट चोरी’’ करके जीता।
किशोर सागर तालाब से कोटा जिला कलेक्ट्रेट तक जन आक्रोश रैली के दौरान डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और पार्टी नेता प्रहलाद गुंजल एक खुली जीप में सवार थे।
हज़ारों पार्टी कार्यकर्ता बैनर, तख्तियां और झंडे लेकर सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए शामिल हुए। रैली का आयोजन कोटा शहर और ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने किया था।
| Tweet![]() |