सामान्य वर्ग के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण जल्दबाजी में नहीं

Last Updated 10 Jan 2019 06:12:29 AM IST

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने राज्यसभा में सामान्य वर्ग के लोगों को शैक्षणिक संस्थाओं और नौकरियों में आर्थिक आधार पर आरक्षण देने संबंधी संविधान 124वां संशोधन विधेयक पेश करते हुए कहा कि यह जल्दबाजी में पेश नहीं किया गया है।


सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत

उन्होंने कहा कि इस विषय पर काफी दिनों से बहस जारी थी।
गहलोत ने कहा कि निजी विधेयक और प्रश्न पूछ कर लगातार सामान्य वर्ग के कमजोर वर्ग को आरक्षण की बहस को आगे बढ़ाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि मंडल आयोग ने भी सामान्य वर्ग के लिए 10% आरक्षण की बात की थी और 1991-92 में नरसिंह राव सरकार ने भी इसकी वकालत की।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने कहा कि आरक्षण विधेयक को लेकर सरकार की अच्छी सोच है, जो सामान्य वर्ग के लाखों-करोड़ों गरीब परिवारों के लिए बहुत कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इससे देश में समता और समरस्ता का वातावरण निर्मित होगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment