सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने फिर संभाला पदभार

Last Updated 09 Jan 2019 12:35:23 PM IST

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आलोक वर्मा को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक के रूप में सीमित शक्तियों के साथ बहाल किए जाने के एक दिन बाद बुधवार को उन्होंने फिर से पदभार संभाला।


आलोक वर्मा (फाइल फोटो)

23-24 अक्टूबर की रात को जबरन छुट्टी पर भेजे गए वर्मा लगभग ढाई महीने बाद काम पर लौट आए हैं।

वह दिल्ली के जनपथ इलाके में अपने आवास से सुबह लगभग 10.10 बजे निकले और 25 मिनट बाद लोधी रोड इलाके में स्थित एजेंसी के मुख्यालय में पहुंचे। एम. नागेश्वर राव ने वर्मा को रिसीव किया जिन्हें वर्मा के स्थान पर कर्तव्यों और कार्यों को देखने के लिए अस्थाई तौर पर नियुक्त किया गया था।

सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को सीबीआई निदेशक के रूप में आलोक वर्मा को सीमित शक्तियों के साथ बहाल करने का आदेश दिया था।

न्यायालय ने वर्मा और एनजीओ 'कॉमन कॉज' की याचिका पर फैसला सुनाया, जिसमें सरकार द्वारा 23-24 अक्टूबर मध्यरात्रि को लिए फैसले को चुनौती दी गई थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment