कांची पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन
कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का आज निधन हो गया.
![]() शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती (फाइल फोटो) |
शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती 83 वर्ष के थे.
पिछले कुछ महीनों से बीमार शंकराचार्य को सुबह सांस की तकलीफ होने पर कांचीपुरम स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांसें लीं.
शंकराचार्य को साल 2004 में तत्कालीन जे जयललिता सरकार ने कांचीपुरम के भगवान वरदराजा मंदिर के प्रबंधक शंकरामण हत्याकांड में गिरफ्तार भी किया था लेकिन 2013 में एक अदालत ने उन्हें रिहा कर दिया.
शंकराचार्य आचार्य सरस्वती 1994 में कांची पीठ के 69वें प्रमुख बनाये गये थे. अपने पूर्ववर्तियों से हटकर आचार्य ने धार्मिक जीवन के साथ-साथ सार्वजनिक जीवन में भी रुचि लेते थे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कार्यकाल के दौरान अयोध्या मामले के हल को लेकर किए अपने प्रयासों के लिए भी आचार्य सरस्वती जाने जाते हैं. हालांकि वह प्रयास भी अन्य प्रयासों की तरह विफल रहा था.
| Tweet![]() |