कार्ति की गिरफ्तारी को कांग्रेस ने बताया चाल, BJP बोली- कानून ने किया अपना काम

Last Updated 28 Feb 2018 12:01:33 PM IST

कांग्रेस ने उसके वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी को मोदी सरकार के रोज उजागर हो रहे भ्रष्टाचार और घोटालों की ओर से ध्यान भटकाने की रणनीति करार दिया है.


कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला (फाइल फोटो)

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्ति की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि यह गिरफ्तारी नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, डीडी ज्वेलर और रोटोमैक जैसे नित नये उजागर हो रहे घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों की ओर से जनता का ध्यान भटकाने की बड़ी चाल है.

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पी चिदंबरम के खिलाफ बदले की भावना से कितनी भी कार्रवाई करती रहे, लेकिन वह कांग्रेस को जनता के सामने सच लाने से रोक नहीं सकेगी.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के एक मामले में कार्ति को चेन्नई से गिरफ्तार किया है.

कार्ति की गिरफ्तारी कानून के तहत : BJP

वहीं भाजपा ने कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तारी को लेकर किसी प्रकार के द्वेष की राजनीति के तहत केंद्र सरकार की भूमिका होने से आज साफ इंकार किया और कहा कि इस मामले में कानून ने अपना काम किया है.

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, जो लोग इसमें विरोधी राजनीति की बात कह रहे हैं, उन्हें कानून की जांच के समक्ष पहले खुद को प्रस्तुत करना चाहिए. यह मामला वित्त मंत्रालय के 2007 के कार्यकाल से जुड़ा हुआ है.

पात्रा ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के आरोपों से भी इनकार किया कि सरकार ‘विविध सिद्धांतों’ में शामिल रही है. उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष को कैसे विरोधी रणनीति कहा जा सकता है. आज कानून ने अपना काम किया है. 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment