मनी लॉन्ड्रिंग मामला: CBI ने कार्ति चिदंबरम को किया गिरफ्तार

Last Updated 28 Feb 2018 10:03:36 AM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को आज चेन्नई में गिरफ्तार कर लिया.


कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो)

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने कार्ति को लंदन से चेन्नई हवाईअड्डे पर उतरते ही हिरासत में ले लिया था. कुछ देर हवाईअड्डे पर ही पूछताछ किये जाने के बाद कार्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.

जांच एजेंसी का दावा है कि कार्ति जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, उन्हें आज ही चेन्नई से दिल्ली लाया जायेगा.

पिछले साल 15 मई को सीबीआई ने कार्ति के खिलाफ आपराधिक षड़यंत्र रचने, धोखाधड़ी, भ्रष्ट और अवैध काम के लिए धन लेने, सरकारी कर्मचारी को निर्णय बदलने के लिए प्रभावित करने और आपराधिक दुराचार के मामले दर्ज किए थे. कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से मुम्बई के आईएनएक्स मीडिया (अब 9एक्स मीडिया) को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से हरी झंडी दिलाने के नाम पर 3.5 करोड़ रुपये लिये थे. उस वक्त कार्ति के पिता पी चिदम्बरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे.

आईएनएक्स मीडिया को तब इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी संचालित कर रहे थे. ये दोनों अब शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी हैं.

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही दिल्ली की एक अदालत ने कार्ति के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) एस भास्कर रमन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. भास्कर रमन को भी आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment