'एग्जाम वारियर' पर बच्चों ने मोदी के साथ बांटे अनुभव

Last Updated 26 Feb 2018 08:54:52 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी पुस्तक 'एग्जाम वारियर' पर छात्रों से बड़ी संख्या में प्रतिक्रिया मिल रही हैं जिसमें छात्रों ने पुस्तक को उपयोगी बताते हुए कहा है कि इससे उनमें परीक्षा देने के लिए आत्मविास बढा है.


बच्चों ने मोदी के साथ बांटे अनुभव (फाइल फोटो)

मोदी ने ट्विट कर कहा है कि अनेक युवा छात्र एग्जाम वारियर में बतायी गयी बातों का अनुसरण कर रहे हैं और उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किये हैं. इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने आर्य लोकुर के पत्र को ट्विटर पर डाला है जिसमें लोकुर ने परीक्षा में कभी नकल न करने का संकल्प लिया है वहीं अनुभूति नाम की छात्र ने लिखा है कि अब उसे परीक्षा को लेकर कोई भय नहीं है.

छात्रों ने उनके लिए यह पुस्तक लिखने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि इसमें लिखी गयी बातों को आत्मसात करने के बाद उनमें विश्वास बढा है और वे परीक्षा की तैयारी बिना घबराहट के कर रहे हैं.



उल्लेखनीय है कि मोदी ने विशेष रूप से बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों में आत्मविश्वास बढाने तथा उन्हें परीक्षा में सफलता के गुर बताने के लिए यह पुस्तक लिखी है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment