आरुषि-हेमराज मर्डर केस: CBI जज पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

Last Updated 09 Feb 2018 04:32:06 PM IST

नोएडा के बहुचर्चित आरुषि-हेमराज दोहरे हत्याकांड में तलवार दम्पति को उम्रकैद की सजा सुनाने वाले विशेष न्यायाधीश श्यामलाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.


सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

गाजियाबाद स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश श्यामलाल ने इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले में अपने खिलाफ की गई तीखी टिप्पणियों को हटाने की मांग की है.

हाई कोर्ट ने सीबीआई के फैसले को विरोधाभास से भरा बताया था और तलवार दम्पति (डॉ राजेश तलवार और नूपुर तलवार) को बरी किया था.

हाई कोर्ट ने तलवार दम्पति को बरी करते हुए विशेष न्यायाधीश की कानूनी समझ पर सवाल उठाया था. उसने कहा था कि जज ने ‘गणित टीचर’ और ‘फिल्म निर्देशक’ जैसा व्यवहार किया. ऐसा लगता है मानो जज को कानून की सही जानकारी तक नहीं थी, इसी वजह से उन्होंने कई सारे तथ्यों को खुद ही मानकर फैसला दे दिया, जो कभी थे ही नहीं. ऐसा लगता है कि संबंधित न्यायाधीश अपनी कानूनी जिम्मेदारियों से अनभिज्ञ हैं.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment