नहीं सुधरा पाक तो फिर करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक

Last Updated 08 Sep 2017 03:46:02 AM IST

पाकिस्तान की ओर से आतंकी घुसपैठ और सीजफायर उल्लंघन के मामलों में कमी न आने को लेकर भारत के टॉप सैन्य अफसर ने पड़ोसी मुल्क को चेतावनी दी है.


लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू

नियंत्रण रेखा के पार से 475 आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में हैं. नॉर्दर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडर इन चार्ज (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू ने कहा है कि पाकिस्तान अगर न सुधरा तो दोबारा से सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकता है.

यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवराज ने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए हमने बताया कि लाइन ऑफ कंट्रोल कोई ऐसी लाइन नहीं है, जिसे पार नहीं किया जा सकता. जब हम चाहेंगे तो इसे पार करने में सक्षम हैं. जरूरत पड़ी तो हम उस पार जाएंगे और हमला भी करेंगे.’

टेरर फंडिंग केस में अलगाववादी नेताओं पर एनआईए की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई के बाद घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है.

हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में आतंकी लॉन्च पैड्स और कैंपों में बीते एक साल में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘पीर पंजाल के दक्षिण और उत्तर में बड़े पैमाने पर आतंकी कैंप और लॉन्च पैड हैं.’ 

पिछले साल सितंबर में एलओसी क्रॉस करके सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाले आठ सैनिकों को गुरु वार को नॉर्दर्न कमांड में शौर्य चक्र और सेना मेडल से नवाजा गया.

शांति बहाली तक जारी रहेगा आपरेशन आल आउट : वैद्य

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद्य ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में पूरी तरह से शांति स्थापित होने तक आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा छेड़ा गया आक्रमक अभियान आपरेशन आल आउट जारी रहेगा.

संवाददाताओं से यहां बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थिति पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर है. क्या आपरेशन आल आउट जारी रहेगा, इस सवाल पर वैद्य ने कहा कि हां, कश्मीर में पूरी तरह से शांति आने तक आपरेशन जारी रहेगा.

एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment