कश्मीर की समस्याओं को सेना अकेले नहीं सुलझा सकती : कमांडर
Last Updated 08 Sep 2017 03:03:48 AM IST
सेना के एक शीर्ष कमांडर ने राज्य के हालात में सुधार के लिए राजनीतिक और प्रशासनिक कदमों के महत्व पर जोर देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कश्मीर की समस्याओं को सेना अकेले नहीं सुलझा सकती.
![]() भारतीय सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि कश्मीर की समस्याओं को सेना अकेले नहीं सुलझा सकती. |
उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबु ने कहा, सेना के अलावा, राज्य सरकार को अपना काम करना होगा और इसके बाद यहां से आतंकवाद को शीघ समाप्त करना आसान होगा.
जब उनसे पूछा गया कि क्या सेना को कश्मीर में अभियान चलाने के लिए राजनीतिक प्रोत्साहन और सशक्तिकरण की जरूरत है तो उन्होंने कहा, निश्चित रूप से ऐसा है.
कोई भी काम जो सेना करती है वह आधी राजनीतिक इच्छा शक्ति और निर्देश से होता है. सेना अपने आप से कुछ भी नहीं करती.
| Tweet![]() |