बीएसएफ ने 18 पाक नौकाएं, तीन सवार पकड़े
सीमा सुरक्षा बल ने गुजरात के कच्छ जिले में अरब सागर से लगे सीमावर्ती दलदली इलाके हरामीनाला से बृहस्पतिवार को दो अलग अलग स्थानों से कुल 18 और पाकिस्तानी नौकाओं और इन पर सवार तीन लोगो को पकड़ लिया
![]() BSF ने 18 पाक नौकाएं, तीन सवार पकड़े (file photo) |
जबकि 35 से अधिक अन्य पास ही की जमीनी सीमा के जरिये पडोसी देश में भाग गए.
बीएसएफ ने इसी इलाके से बुधवार को तीन पाकिस्तानी नौकाएं और इन पर सवार दो को पकड़ा था. इस तरह24 घंटे के भीतर 21 पाकिस्तानी नौकाएं और पांच पाकिस्तानी पकड़े गए हैं.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया, तड़के करीब साढे तीन बजे सीमा पर बने खंभा संख्या 1162 के पास से 14 नौकाओं को पकड़ा गया.
इनके साथ पकड़े गए तीन युवकों, जिनकी उम्र 20 से 25 साल है, ने अपनी पहचान पाकिस्तानी के जाती गांव निवासी युसूफ, सज्जाद और इमाम के रूप में दी है. पहली नजर में ये सभी कल पकडे गये दो युवकों की तरह मछुआरे ही मालूम होते हैं पर एहतियाती तौर पर खुफिया एजेंसियां उनसे गहन पूछताछ कर रही है.
इसके अलावा सीमा खंभा संख्या 1168 के पास से बृहस्पतिवार को चार और लावारिस पाकिस्तानी नौकाएं पकड़ी गई हैं. आज पकड़ी गई नौकाओं से भी बुधवार की नौकाओं की तर्ज पर कोई संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली है. इनसे मछलियां, कपडे, बरतन, मछली पकड़ने के उपकरण और जाल आदि मिले हैं.
| Tweet![]() |