राष्ट्रपति ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई दी

Last Updated 04 Sep 2017 05:39:30 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को देश भर के शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करें.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक प्रख्यात दार्शनिक और शिक्षक भी थे. उनका जन्म-दिन प्रत्येक साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. हमारे देश में गुरू-शिष्य की महान परंपरा रही है, जिसके तहत गुरू अपना ज्ञान अपने शिष्यों को प्रदान करते हैं और उन्हें सशक्त बनाते हैं.

कोविंद ने कहा, यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करें क्योंकि शिक्षक वह आदर्श पुरूष हैं जो बच्चों का मार्गदर्शन कर उन्हें अच्छा और उपयोगी इंसान बनाते हैं. शिक्षक बच्चों में सृजनात्मकता का विकास करते हैं और कुछ नया सीखने की उनमें जिज्ञासा पैदा करते हैं. 



उन्होंने कहा कि इस अवसर पर वह डॉ. राधाकृष्णन के प्रति श्रद्धांजलि अपर्ति करते हैं और अपने महान राष्ट्र के शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment