राइफल निशानेबाज सिफत कौर को एशियाई चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण

Last Updated 26 Aug 2025 05:31:21 PM IST

ओलंपियन सिफत कौर सामरा ने एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में मंगलवार को यहां महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में व्यक्तिगत वर्ग का स्वर्ण जीतने के साथ भारत को टीम स्पर्धा में भी पीला तमगा दिलाया।


विश्व रिकॉर्डधारी सामरा ने फाइनल में 459.2 स्कोर करके चीन की यांग यूजी (458.8) को हराया । वहीं सामरा, अंजुम मुद्गिल और आशी चौकसे की तिकड़ी ने टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। 

एशियाई चैम्पियनशिप में यह सामरा का चौथा स्वर्ण है । वह आठ निशानेबाजों के फाइनल में 589 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में पहुंची थी । 

भारत की श्रियांका साडंगी क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रही थी लेकिन वह सिर्फ रैंकिंग अंकों के लिये खेल रही थी लिहाजा सामरा और आशी पहले और चौथे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे । 

सामरा ने नीलिंग में 151.0 और प्रोन में 156.2 स्कोर किया । स्टैंडिंग एलिमिनेशन दौर में वह चीनी प्रतिद्वंद्वी से 0.4 अंक आगे रही । जापान की नोबाता मिसाकी (448.2) को कांस्य पदक मिला । 

आशी 402.8 अंक लेकर सातवें स्थान पर रही । 

क्वालीफिकेशन में सामरा ने 589 स्कोर किया जबकि आशी का स्कोर 586 और अंजुम का 578 रहा । तीनों ने कुल 1753 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया । जापान 1750 अंक लेकर दूसरे और दक्षिण कोरिया 1745 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा । 

दो बार की ओलंपियन अंजुम 41 निशानेबाजों में 22वें स्थान पर रही । 

सोमवार को राष्ट्रीय खेल चैम्पियन नीरू ढांडा ने महिला ट्रैप वर्ग में स्वर्ण जीता था । 

भाषा
शिमकेंट (कजाखस्तान)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment