बिना वीजा भारत में रह रहा नाइजीरियाई गिरफ्तार
Last Updated 04 Sep 2017 04:29:40 PM IST
भारत में अवैध रूप से रह रहे एक नाइजीरियाई नागरिक को क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई ने पकड़ा है. उसे दिल्ली स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय को सौंपा गया है.
![]() (फाइल फोटो) |
एलआईयू के निरीक्षक महावीर सिंह रजावत ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियन नागरिक आडी बोलवा को खुफिया विभाग ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि वह मेडिकल वीजा पर भारत आया था. वीजा का समय खत्म होने के बाद वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था. उन्होंने बताया कि नाइजीरियाई दूतावास के माध्यम से उसे उसके देश भेजा जायेगा.
| Tweet![]() |