प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए स्कूल बसों को भी इलेक्ट्रिक होना चाहिए: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Last Updated 26 Aug 2025 05:07:23 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि स्कूल बसों के इलेक्ट्रिक होने से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।


दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के साथ सरदार पटेल विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि दिल्ली की सड़कों पर हजारों स्कूल बसें चलती हैं।

स्कूल ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के साथ साझेदारी की है।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। स्कूल बसें एक बड़ा हिस्सा हैं और ऐसी हज़ारों बसें सड़कों पर चलतीं हैं। हम चाहते हैं कि स्कूल बसें भी इलेक्ट्रिक हों। हमने सरदार पटेल विद्यालय के साथ साझेदारी की है और उन्हें बसें दी हैं जो छात्रों को घर से लाने और ले जाने में काम आएंगी।’’

गुप्ता ने कहा कि बसें वातानुकूलित होने के साथ ही छात्रों के लिए आरामदायक हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment