नियंत्रण रेखा, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया
पाकिस्तान ने सोमवार को क्रमश: पुंछ और जम्मू जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) की अग्रिम चौकियों पर दो बार गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसका भारतीय बलों ने भी करारा जवाब दिया.
![]() पाकिस्तान ने फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया (file photo) |
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से देगवार और मलदलयान इलाकों से बिना उकसावे की गोलीबारी की गयी.
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया और गोलीबारी की. अधिकारी ने बताया, गोलीबारी बंद हो गयी है.
यह लगातार दूसरा दिन है जब पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की है.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करने और जम्मू जिले के अरनिया में एस एच वे चौकी पर एक आतंकवादी को ढेर करने के बाद आईबी से लगे अग्रिम इलाकों में गोलीबारी की.
कल पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर में छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से हमला किया.
| Tweet![]() |