प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं

Last Updated 05 Sep 2017 01:19:21 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक समुदाय को आज शुभकामनाएं देते हुए कहा कि न्यू इंडिया के सपने को साकार करने में उनकी केंद्रीय भूमिका है.


(फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री ने साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर आज श्रद्धांजलि भी दी. शिक्षक दिवस उन्हीं के सम्मान में मनाया जाता है.

उन्होंने ट्विवटर पर लिखा, शिक्षक दिवस के मौके पर मैं मस्तिष्कों के विकास में समर्पित तथा समाज में शिक्षा की खुशियां बांटने वाले शिक्षक समुदाय का नमन करता हूं. 

मोदी ने कहा, न्यू इंडिया के हमारे सपने को साकार करने में शिक्षकों की एक केंद्रीय भूमिका है, जो (सपना) अत्याधुनिक अनुसंधान एवं नवोन्मेष से प्रेरित है. 

उन्होंने कहा कि अगले पांच साल बदलाव के लिए शिक्षण, सशक्तिकरण के लिए शिक्षा और नेतृत्व के लिए ज्ञान अर्जन को लेकर समर्पित होने चाहिए.

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, डॉ एस राधाकृष्णन को मैं उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देता हूं जो एक असाधारण शिक्षक और राजनेता थे. 

मोदी इस समय ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन में हैं और वहां से म्यामां रवाना होंगे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment