देश की रक्षा निर्मला के जिम्मे, पीयूष को रेल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रत्याशित तौर पर निर्मला सीतारमण को देश का नया रक्षा मंत्री बना दिया है. पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय सौंपा गया है.
![]() राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नये मंत्रियों को शपथ दिलायी. |
गंगा की सफाई में ढील बतरने के कारण उमा भारती से यह मंत्रालय हटाकर नितिन गडकरी को सौंपा गया है. सरकार में अच्छा काम कर रहे जिन चार राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) को पदोन्नति देकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है उनमें निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, धम्रेन्द्र प्रधान व मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हैं. रविवार को जिन नौ नए राज्य मंत्रियों ने शपथ ली उनमें से तीन को स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. राज्यवर्धन सिंह राठौर और गिरिराज सिंह को पदोन्नति देकर स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में रविवार की सुबह आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में चार कैबिनेट मंत्रियों एवं नौ राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
जिन राज्य मंत्रियों ने ली शपथ : शिवप्रताप शुक्ल, अश्वनी कुमार चौबे, डा. वीरेन्द्र कुमार, अनंत कुमार हेगड़े, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, गजेन्द्र सिंह शेखावत, सत्यपाल सिंह, अल्फांस कन्नथनम शामिल हैं.
नए स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री : हरदीप सिंह पुरी को शहरी विकास मंत्रालय सौंपा गया है. यह मंत्रालय वेंकैया नायडू के पास था. आरके सिंह को बिजली एवं नवीकरणीय बिजली मंत्रालय और अल्फांस को पर्यटन मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. ये तीनों ही नौकरशाह रहे हैं. एक अन्य नौकरशाह सत्यपाल सिंह को जल संसाधन एवं मानव संसाधन में राज्यमंत्री बनाया गया है.
राज्यवर्धन और गिरिराज को पदोन्नति : राज्यवर्धन सिंह राठौर को खेल मंत्रालय और गिरिराज सिंह को लघु एवं मझोले मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. राठौर के पास सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का प्रभार रहेगा. मोदी ने रविवार को अपनी मंत्रिपरिषद का बहुप्रतीक्षित विस्तार किया जिसमें नौ नए चेहरों को शामिल किया गया और चार मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और मुख्तार अब्बास नकवी को कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नति मिली.
राज्यमंत्रियों के भी विभाग बदले : संतोष गंगवार को श्रम मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. कैलाश मेघवाल को संसदीय कार्यमंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. ये दोनों मंत्री वित्त मंत्रालय में राज्यमंत्री थे.
स्वतंत्र प्रभार से हटाया : विजय गोयल को खेल मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार से हटाकर संसदीय कार्य राज्यमंत्री बनाया गया है. उन्हें सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्यमंत्री बनाया गया है. एसएस वालिया को संसदीय कार्य मंत्रालय से हटाकर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है. डॉ. महेश शर्मा के पास संस्कृति मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार रहेगा, साथ में पर्यावरण मंत्रालय में राज्यमंत्री रहेंगे.
राधाकृष्णन पी. को वित्त मंत्रालय भेजा गया है. नए राज्यमंत्रियों में शिव प्रताप शुक्ल को वित्त मंत्रालय में राज्यमंत्री, सत्यपाल सिंह को मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्यमंत्री बनाया गया. डॉ. वीरेंद्र सिंह को महिला एवं बाल विकास एवं अल्पसंख्यक मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. 28 वर्षीय अनंत हेगड़े को कौशल विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री और गजेंद्र शेखावत को कृषि मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया है.
| Tweet![]() |