नरेंद्र मोदी कैबिनेट विस्तार : 9 नए राज्यमंत्री शामिल, 4 को मिली तरक्की
मोदी मंत्रीमंडल में नौ नए मंत्रियों को शामिल हो गए.अब से थोड़ी देर पहले मोदी कैबिनेट का विस्तार हुआ, जिसमें 13 मंत्रियों वे शपथ ली है.जिसमें 4 पुराने मंत्रियों का प्रमोशन भी हुआ है.
![]() नरेंद्र मोदी कैबिनेट विस्तार : 9 नए राज्यमंत्री शामिल, 4 को मिली तरक्की |
मोदी कैबिनेट में 9 नए चहेरों को शामिल किया गया है. सभी मंत्रियों को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथ दिलवाई. शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम ने सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि इनके ज्ञान और अनुभव का लाभ मंत्रिमंडल को मिलेगा.
आज के विस्तार में दो पूर्व IAS, एक IFS, और एक IPS अधिकारी ने शपथ ली.
बिहार से दो सांसदों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.जिनमें बिहार के आरा से सांसद आरके सिंह और अश्विनी चौबे मंत्री बने हैं.
- 1.अश्विनी चौबे- बक्सर से सांसद. बिहार विधानसभा के पांच बार सदस्य रहे. साथ ही आठ वष्रो तक बिहार में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में काम करने का अनुभव.
- 2.आरके सिंह- बिहार के आरा से सांसद. 1975 बैच के आईएएस श्री सिंह देश के गृह सचिव रह चुके हैं. उन्हें एक लंबा प्रशासनिक अनुभव है.
वहीं यूपी से भी दो सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.जिनमें बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह और राज्यसभा सांसद शिव प्रसाद शुक्ल का नाम शामिल है.
- 3.सत्यपाल सिंह- बागपत से सांसद. 1980 बैच के आईपीएस. मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहे. पहली बार सांसद बने. वे सख्त प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं.
- 4.शिव प्रताप शुक्ल - राज्यसभा सांसद. उत्तर प्रदेश विधानसभा में लगातार चार बार विधायक रहे. उत्तर प्रदेश में आठ वष्रो तक मंत्री के रूप में भी काम किया.
मध्य प्रदेश से वीरेंद्र कुमार को मंत्रिमंडल में स्थान मिला है
- 5.वीरेंद्र कुमार- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से छठी बार सांसद. श्री कुमार अनुसूचित जाति से हैं. वे कई संसदीय समितियों की सदस्य रहे हैं.
वहीं कर्नाटक से अनंत हेगड़े को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
- 6.अनंत हेगड़े - कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ से सांसद. पांचवी बार संसद में आने वाले हेगड़े को तमाम संसदीय समितियों के सदस्य के रूप में कार्य करने का मौका मिला है.
राजस्थान से गजेंद्र शेखावत मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं
- 7.गजेन्द्र सिंह शेखावत - जोधपुर से सांसद. वित्त की संसदीय समिति के सदस्य एवं फेलोशिप कमेटी के चेयरमैन. खेल, टेक्नोलॉजी में विशेष रुचि रखते हैं.
इसके अलावा केजे अल्फांस और हरदीप सिंह पुरी को मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला किया है
- 8.केजे अल्फांस- 1979 बैच के आईएएस. बेहद ईमानदार व सख्त छवि. ईसाई समुदाय से ताल्लुक रखने वाले केरल के श्री अल्फांस किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं.
- 9.हरदीप सिंह पुरी- 1974 बैच के आईएफएस अधिकारी श्री पुरी को तमाम देश-विदेश के उच्च पदों पर काम कर चुके हैं. वे किसी भी सदन के सदस्य नहीं है.
इसके साथ ही 4 मंत्रियों को प्रमोशन दिया गया है.
- 1.धम्रेद्र प्रधान
- 2.पीयूष गोयल
- 3.निर्मला सीतारमण
- 4.मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी का प्रमोशन अल्पसंख्यक समुदाय को सकारात्मक संदेश देने के तौर पर देखा जा रहा है.
हफ्तों के विचार विमर्श के बाद पीएम और बीजेपी अध्यक्ष इन नामों की लिस्ट बनाई है.जिसमें एनडीए के घटक दलों को जगह नहीं मिली है.जिससे शिवसेना नाराज है.
गौरतलब हो की मोदी कैबिनेट में नौ नए सदस्यों के शामिल होने से मंत्रियों की कुल संख्या 76 हो जाएगी. मंत्रियों की संख्या 81 से ज्यादा नहीं हो सकती है. इस हिसाब से मोदी अभी 5 और नए मंत्रियों को अपने कैबिनेट में जगह दे सकते हैं. भविष्य में यदि बात बनी तो जदयू, शिवसेना, अन्नाद्रमुक के लिए 5 मंत्री पद की गुंजाइश बनी रहेगी.
आपको बता दें कि आज सुबह शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए नौ नेताओं को नाश्ते पर बुलाया और उनके साथ भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की.
| Tweet![]() |