लॉकी रैनसमवेयर के फैलने की चेतावनी
Last Updated 03 Sep 2017 04:12:55 AM IST
सरकार ने शनिवार को अलर्ट जारी कर नए कम्प्यूटर वायरस लॉकी रैनसमवेयर के फैलने की चेतावनी दी, जो कंप्यूटर को बंद कर सकता है और उसे फिर से खोलने के बदले फिरौती की मांग कर सकता है.
![]() लॉकी रैनसमवेयर के फैलने की चेतावनी |
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी के अतिरिक्त सचिव अजय कुमार ने ट्वीट किया, शनिवार को सीईआरटी ने लॉकी रैनसमवेयर के फैलने की चेतावनी दी.
रैनसमवेयर एक कम्प्यूटर वायरस है और समझा जाता है कि यह वर्तमान में आधा बिटकॉइन मांग रहा है, जिसकी वर्तमान दर डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा है.
साइबर स्वच्छ केंद्र की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया है कि यह खबर मिली है कि नया स्पैम मेल प्रसारित किया जा रहा है, जिसके सब्जेक्ट लाइन में लॉकी रैनसमवेयर के अलग-अलग प्रकार के नाम दिए जा रहे हैं.
| Tweet![]() |