मोदी ब्रिक्स शिखर बैठक के लिये चीन रवाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौवीं ब्रिक्स शिखर बैठक में भाग लेने के लिये चीन के तटवर्ती शहर शियामेन के लिये आज दोपहर रवाना हो गये, जहां वह अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएंगे तथा वैश्विक आर्थिक स्थिति, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं क्षेीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
![]() मोदी ब्रिक्स शिखर बैठक के लिये चीन रवाना |
राष्ट्रपति भवन में केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के तहत नये मंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद श्री मोदी सीधे पालम वायुसैनिक हवाईअड्डे रवाना हो गये और एयर इंडिया के विशेष विमान से रवाना हो गये. श्री मोदी पांच सितंबर को शियामेन से म्यांमार की तीन दिन की या पर जाएंगे.
विदेश मांलय में सचिव (पूर्व) प्रीति सरन ने कहा, ब्रिक्स देश भी आतंकवाद के दंश से पीड़ति हैं. इसलिये यह मुद्दा तो उठना ही है. हमने गोवा में आठवीं ब्रिक्स शिखर बैठक में इस उठाया भी था और हमें भरोसा है कि इस बैठक में भी हम इसे उठाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक ठोस परिणाम की उम्मीद के साथ इसमें भाग लेने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स शिखर बैठक में वैश्विक आर्थिक स्थिति, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं क्षेीय मुद्दों पर प्रमुख रूप से चर्चा की जाएगी.
श्री मोदी ने कल अपने या पूर्व वक्तव्य में वैश्विक चुनौतियों से निपटने और शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में ब्रिक्स की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उम्मीद जतायी कि इस संगठन के चीन में अगले सप्ताह होने शिखर सम्मेलन में सृजनात्मक चर्चा होगी और सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे, जो इन देशों की साझीदारी का एजेंडा मजबूत करेंगे.
| Tweet![]() |