नशामुक्ति अभियान की सफलता के लिए युवाओं की भागीदारी जरुरी :कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि नशामुक्ति अभियान की सफलता के लिए युवाओं की सक्रिय भागीदारी जरुरी है.
![]() राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो) |
कोविंद ने बिहार के पूर्व मंत्री और सांसद अश्विनी कुमार चौबे के नेतृत्व में उनसे मिलने आए एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के अवसर पर ये विचार व्यक्त किये.
राष्ट्रपति ने कहा कि तंबाकू सेवन का प्रचलन एक गंभीर समस्या है. युवाओं को इसके खतरों की जानकारी होने के बावजूद वे इसका सेवन कर रहे हैं. ऐसे में इसके लिए शहर से लेकर एक एक गांव तक ज्यादा प्रभावी अभियान चलाने की जरूरत है और इस अभियान में युवाओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी है.
चौबे ने इस अवसर पर राष्ट्रपति को बताया कि 'संबध हैल्थ फांउडेशन (एसएचएफ) के साथ मिलकर उन्होंने बिहार में नशामुक्ति के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया है और उसके काफी सकारात्मक परिणाम आए हैं.'
भाजपा सांसद के साथ प्रतिनिधिमंडल में संबध हैल्थ फांउडेशन की डायरेक्टर आशिमा सरीन, विभोर निझावन, अविरल चौबे और अपरमीत सिंह शामिल थे.
इस मौके पर मैक्स अस्पताल के कैंसर सर्जन डा. हरित चतुर्वेदी व फोर्टिस के कैंसर सर्जन डा. वेदांत काबरा ने राष्ट्रपति को बताया कि किस तरह आजकल अस्पतालों में प्रतिदिन तंबाकू से होने वाले मुंह और गला कैंसर के रेागियों की संख्या में बढ़ेातरी हो रही है.
| Tweet![]() |