कोयले से भरी बोगी में आग, रेल यातायात प्रभावित

Last Updated 29 Aug 2017 05:23:58 PM IST

मध्यप्रदेश के दतिया रेलवे स्टेशन के पास कोयले से भरी मालगाड़ी की एक बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया.


कोयले से भरी बोगी में आग लगी (फाइल फोटो)

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इससे रेल यातायात प्रभावित हुआ.

रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह झांसी से दिल्ली की तरफ जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी की एक बोगी से आग और धुआं उठता दिखाई दिया. चालक ने तत्काल मालगाड़ी को दतिया के पास रोककर रेलवे के अधिकारियों को सूचित किया.

आनन फानन में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पानी फेंकना शुरू किया. फायर ब्रिगेड ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया.



इस हादसे के चलते अप और डाउन लाइन की शताब्दी एक्सप्रेस सहित लगभग आधा दर्जन यात्री रेल गाड़ी प्रभावित हुई.

झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 10 बजकर 26 मिनट पर आग पर काबू कर रेल यातायात फिर से बहाल कर दिया गया.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment