भारत और तुर्कमेनिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता

Last Updated 15 Aug 2017 05:37:15 AM IST

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्री राशिद मेरेदोव के बीच सोमवार को द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा हुई और इस दौरान दोनों देशों के संबंधों की समीक्षा की गयी.


नई दिल्ली : तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्री राशिद मेरेदोव एवं भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हाथ मिलाते हुए.

व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग पर अंतर सरकारी आयोग (आइजीसी) की 6 वीं बैठक में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्री राशिद मेरेदोव ने संयुक्त अध्यक्षता की और इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, भारत और तुर्कमेनिस्तान के बीच छठे आइजीसी बैठक में दोनों देशों के बीच बहुपक्षीय साझेदारी की समीक्षा की गयी.

श्री मेरेदोव रविवार की शाम दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे थे और मंगलवार की सुबह वह वापस तुर्कमेनिस्तान चले जाएंगे.

श्री मेरेदोव ने श्रीमति सुषमा स्वराज के अलावा सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतीन गड़करी से भी मुलाकात की.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment