पीएम ने लालकिले की प्राचीर से फहराया तिरंगा
भारत आज स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. पीएम मोदी ने आज चौथी बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी और सीमा पर शहादत दे रहे जवानों को नमन किया और कहा कि देश की सुरक्षा में कमी नहीं रहने देंगे.
![]() पीएम ने लालकिले की प्राचीर से फहराया तिरंगा |
प्रधावमंत्री मोदी ने आजादी के अवसर पर देशवासियों से कहा कि आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के साथ जन्माष्टमी का पर्व भी मना रहा है. सुदर्शन चक्र धारी मोहन से लेकर चरखा धारी मोहन तक हमारी विरासत है.प्रभु श्री कृष्ण ने एक लड़की से गोवर्धन पर्वत को उठा लिया था,श्री राम को लंकी जाना था वानर सेना तो वानर सेना उनके साथ खड़ी हो गयी इसलिए हर किसी को आजादी के 75वें साल में देश को एक नई उर्जा और नए संकल्प के साथ परिवर्तन लाना है ताकि सबको समान अवसर मिल सके.
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए जिन हजारों लोगों ने बलिदान दिया उन सभी को, माता बहनों को सवा सौ करोड़ देश वासियों को नमन करता हूं.
पीएम ने कहा कि देश में खेती के लिए वर्षा की जरूरत है लेकिन कभी कभी ज्यादा बारिश प्राकृतिक आपदा को भी जन्म देती है.इस वक्त देश में बाढ़ से लाखों आबादी त्रस्त है और हमें उनकी राहत की लिए काफी काम करना है.
पीएम ने गोरखपुर की घटना के बारे कहा कि वहां हुई अकाल मौतों पर उन्हें दुख है साथ ही कहा कि ऐसे मामलों में संवेदनशीलता जरूरी है. पूरा देश उनके साथ है. लोगों की सुविधा के लिए हम सब कुछ करेंगे.
लालकिले पर तिरंगा फहराने से पहले पीएम मोदी राजघाट गए और वहां पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी.
| Tweet![]() |