केंद्र सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35ए के कानूनी पहलुओं की व्याख्या करेगा

Last Updated 11 Aug 2017 01:28:47 AM IST

जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को लेकर गरमाई बहस के बीच केंद्र उच्चतम न्यायालय में संविधान के अनुच्छेद 35ए से जुड़े कानूनी पहलुओं की व्याख्या करेगा.


उच्चतम न्यायालय

यह संवैधानिक प्रावधान राज्य की विधायिका को स्थायी नागरिक को परिभाषित करने की शक्ति देता है.

गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल के उच्चतम न्यायालय के समक्ष अनुच्छेद 35ए के कानूनी पहलुओं की व्याख्या करने की संभावना है जिसके अनुसार अनुच्छेद 370 के तहत राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलता है.

इससे संबंधित घटनाक्म से अवगत अधिकारियों ने कहा कि याचिका में प्रक्यिा संबंधी मुद्दों पर जोर दिया गया है, ऐसे में अटॉर्नी जनरल संविधान के अनुसार इसके कानूनी पहलुओं के बारे में बताएंगे.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment