मोदी रखेंगे जोजीला सुरंग की आधारशिला : जम्मू कश्मीर भाजपा प्रमुख
Last Updated 11 Aug 2017 01:21:19 AM IST
जम्मू कश्मीर की भाजपा इकाई के अध्यक्ष सत शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त के बाद जम्मू कश्मीर में जोजीला सुरंग की आधारशिला रखेंगे.
![]() मोदी रखेंगे जोजीला सुरंग की आधारशिला (file photo) |
इस परियोजना का उद्देश्य कश्मीर घाटी और लद्दाख के बीच हर मौसम में संपर्क मुहैया कराना है. कश्मीर घाटी और लद्दाख के बीच जाड़ों में भीषण हिमपात होने की वजह से संपर्क शेष देश से कटा रहता है.
जोजीला र्दा श्रीनगर-करगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11,578 फुट की उंचाई पर है. यह राजमार्ग जाड़े में भीषण हिमपात और हिम स्खलन की वजह से बंद रहता है. हिम स्खलन की वजह से लेह लद्दाख क्षेत्र का संपर्क भी कश्मीर से कट जाता है.
शर्मा ने राजग सरकार के तीन साल पूरे होने पर करगिल में आयोजित एक समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री का फोकस इस सीमाई जिले के विकास पर है.
| Tweet![]() |